२०१८ फोर्ड फ्रीस्टाइल भारत में लॉन्च
फोर्ड फ्रीस्टाइल (Ford Freestyle) ५.०९ लाख रुपए की शुरुवाती किमत पर भारत में लॉन्च कि गई है। इसकी पेट्रोल वर्जन कि किमत ५.०९ लाख रुपए से ६.९४ लाख रुपए और डीजल वर्जन कि किमत ७.८९ लाख रुपए तक होगी।
फोर्ड फ्रीस्टाइल (Ford Freestyle) ५.०९ लाख रुपए की शुरुवाती किमत पर भारत में लॉन्च कि गई है। इसकी पेट्रोल वर्जन कि किमत ५.०९ लाख रुपए से ६.९४ लाख रुपए और डीजल वर्जन कि किमत ७.८९ लाख रुपए तक होगी।
इस हफ्ते देखीए भारतीय ऑटो जगत (Indian Automobile World) में नॉर्टन कमांडो कैफे रेसर, २०१९ बाइटन इलेक्ट्रिक एसयूवी, २०१८ ऑडी Q8, हुंडई लफेस्टा और कई सारी खबरें
चल रहे बीजिंग मोटर शो में हुंडई ने अपनी नई एसयूवी लफेस्टा (Hyundai Lafesta) का अनावरण किया है। मॉडल केवल चायना में ही बेचा जाएगा। लफेस्टा, हुंडई एलेंट्रा पर आधारित है, और यह एक अलग सस्पेन्शन के साथ आती है।
होंडा ने अपनी मंकी मोटरसायकल (Honda Monkey 125) को साल २०१७ में टोकियो मोटर शो में शोकेस किया था, लेकिन बाइक डिमांड के कमी के कारण, मंकी मोटरसाइकल को पिछले साल बंद किया था। अब कंपनी ने फिर से इस मोटरसाइकल का प्रॉडक्शन शुरू कर दिया है।
आगामी ऑडी Q8 (Audi Q8) , बीजिंग मोटर शो में अपनी शुरुआत से पहले ही टिझ हुई है। इस गर्मी के बाद ही इसे लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में कार को कई मौकों पर पहले ही देखा जा चुका है, जिससे हमें इसके डिजाइन और उपस्थिति के बारे में एक स्पष्ट विचार… Continue reading २०१८ ऑडी Q8