September 13, 2024
2021 Skoda Octavia भारत में हुई लॉन्च

2021 Skoda Octavia भारत में हुई लॉन्च

Skoda Auto India ने अपनी पॉपुलर सेडान 2021 Octavia को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह सेडान लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी। यह Octavia का चौथी पीढ़ी का मॉडल है, जो कि काफी सारे बदलावों के साथ मार्केट में उतारा गया है। कीमत की बात करेंतो भारतीय बाजार में 2021 Octavia को दो वेरिएंट में पेश किया है। इसके बेस वैरिएंट की कीमत २५.९९ लाख रुपए और टॉप-स्पेक ट्रिम की शुरुआती कीमत २८.९९ लाख रुपए रखी गई है। इसकी डिलीवरी जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है

नई Skoda Octavia को पांच कलर ऑप्शन लावा ब्लू, मैजिक ब्लैक और कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर और मेपल ब्राउन में पेश किया गया है।नई ऑक्टेविया में रिडिजाइन की गई क्रोम ट्रीटमेंट के साथ फ्रंट ग्रिल दी गई है, जो कि कार को काफी प्रीमियम लुक प्रदान करती है। ग्रिल को बाय-एलईडी हेडलाइट्स से लैस किया गया है। इसमें नए फॉग लैंप और रियर में नई स्कोडा बैजिंग के साथ टेललाइट्स मिलती हैं। इस कार में ११७ इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। दोनों वेरिएंट में अलॉय व्हील का डिजाइन अलग- अलग है। इस कार के केबिन में एक बिल्कुल नया लेआउट मिलता है। यहां बेज-ऑन-ब्लैक कलर स्कीम मिलती है। जिसमें डैशबोर्ड के साथ एक लेयर्ड डिजाइन दी गई है। इसमें १०-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और १०.२५ -इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (वर्चुअल कॉकपिट) दिया गया है। कार के टॉप मॉडल में टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक, एक डिजिटल असिस्टेंट (लौरा), वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, एक 12-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें तो, इसमें सुरक्षा के लिहाज से ८ एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एडॉप्टिव हेडलाइट्स दी गई हैं।इंजन और पावर कि बात करे तो, 2021 Skoda Octavia में २.० -लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन १८८ bhp की पावर और ३२० Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह इंजन पैडल शिफ्टर्स के साथ ७-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.