September 13, 2024
All New Honda Hornet 2.0 भारत में हुई लॉन्च

All New Honda Hornet 2.0 भारत में हुई लॉन्च

Honda Motorcyle ने भारत में New Hornet 2.0 को लॉन्च कर दिया है, यह १.२६  लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कि गई  है।  New Honda Hornet 2.0 के साथ ही १८०-२०० सीसी सेगमेंट में भी प्रवेश कर लिया है।होंडा हॉर्नेट 2.0 कंपनी की बिक्री सिंतबर के पहले हफ्ते से शुरू कर दी जायेगी। होंडा हॉर्नेट 2.0 को नया दमदार, स्पोर्टी वा आधुनिक लुक दिया गया है।

Honda Hornet 2.0 में सभी तरफ एलईडी लाइटिंग दी गयी है जिसमें नई एलईडी हेडलैंप, नए एलईडी विन्कर्स तथा एक्स आकार की एलईडी टेल लैंप दी गयी है।कंपनी का कहना है कि हॉर्नेट 2.0 में नई स्प्लिट सीट, नया की ऑन टैंक, नई डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो गियर पोजीशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, बैटरी वाल्टमीटर जैसी जानकारी देता है।

इसके साथ ही इंजन स्टॉप स्विच, हजार्ड स्विच दिया गया है। हॉर्नेट 2.0 में बीएस6  मे  १८४ सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड, होंडा ईको तकनीक वाला इंजन लगाया गया है, जो १७ बीएचपी का पॉवर व १६.१ एनएम टार्क प्रदान करता है। इसमें ५ गियरबॉक्स क्गायाए गये गये हैं तथा शुरू करने के लिए इलेक्ट्रिक स्टार्ट तकनीक दी गयी है।इसमें ब्रेकिंग के लिए डुअल पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसके साथ सिंगल चैनल एबीएस भी जोड़ा गया है।

संस्पेंसन के लिए सामने अपसाइड डाउन फोर्क दिया गया है जिसे गोल्डन रंग में रखा गया है, पीछे मोनोशॉक ओब्जर्बर लगाया गया है।नई हॉर्नेट 2.0 में सामने ११० मिमी का तथा पीछे १४० मिमी का टायर लगाया गया है। कंपनी इस बाइक में 6 साल की वारंटी प्रदान कर रही है जिसमें ३ साल स्टैण्डर्ड तथा ३ साल का वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है। हॉर्नेट 2.0 को कुल चार रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है जिसमें ब्लैक, रेड मेटैलिक, ग्रे मेटैलिक तथा ब्लू मेटैलिक शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.