March 29, 2024
Bajaj Pulsar 150 BS6 Models कि किमत मे हुई बढोतरी

Bajaj Pulsar 150 BS6 Models कि किमत मे हुई बढोतरी

Bajaj Auto ने Pulsar 150 को BS6 अवतार में फरवरी में उतारा था, अब उसके बाद दूसरी बार कीमत बढ़ा दी गयी है। Bajaj Pulsar 150 BS6  की कीमत में ९९९ रुपये तक बढी है, और यह बढोतरी इसके तीनों वैरिएंट में की गयी है।बजाज प्लसर 150 बीएस6 कुल तीन वैरिएंट नियान, सिंगल डिस्क व डुअल डिस्क में उपलब्ध है।

इसकी शुरूआती कीमत ९१,३८६ रुपये (एक्स शोरूम) हो गयी है, इसके अन्य दो वैरिएंट की कीमत क्रमशः ९५,४३० रुपये तथा ९९,५६५ रुपये हो गयी है। यह सभी कीमत एक्स-शोरूम, पुणे हैं।हालांकि कीमत में सामान्य बढ़त की गयी है लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि फरवरी में लॉन्च किये जाने के बाद यह दूसरी वृद्धि है।

मई में इसकी कीमत में ४५०० रुपये की बड़ी वृद्धि की गयी थी, जिसके बाद से पल्सर 125 एक सस्ता विकल्प बन चुकी है। कीमत वृद्धि के साथ बजाज प्लसर 150 बीएस6 में कोई बदलाव नहीं किया गया है तथा इसे पहले जैसा ही रखा गया है।

इसें १५० सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है, इसमें बीएस4 के कार्बोरेटर की जगह पर फ्यूल इंजेक्शन दिया गया है। यह इंजन अब १३.८ बीएचपी का पॉवर तथा १३.२५ न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें ५ स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

बीएस6 अवतार के साथ भी इसके स्टाइलिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया था। इसमें बड़ा हेडलैंप, बड़ा फ्यूल टैंक, शार्प एक्सटेंसन व पीछे का हिस्सा दिया गया है।फीचर्स के लिहाज से बजाज प्लसर 150 बीएस6 में एलईडी पोजीशन लैम्प, एनालॉग कंसोल, ओरेंज बैकलिट एलसीडी डिस्प्ले के साथ, इल्युमिनेट चार्जर दिया गया है। सस्पेंसन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क व पीछे डुअल शॉक अब्जौर्बर दिया गया है।यह टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 तथा होंडा युनिकॉर्न को टक्कर देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.