April 19, 2024

Ducati Panigale V2 भारत में हुई लॉन्च

लग्जरी सुपरबाइक बनाने वाली इटली की कंपनी Ducati ने भारत में Panigale V2 बाइक लॉन्च कर दी है। इस सुपरबाइक की एक्स-शोरूम कीमत १६.९९ लाख रुपये है। दुकाती के मुताबिक, मोटरसाइकल में रेस, स्पोर्ट और स्ट्रीट ये 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं और बाइक चलाने वाला व्यक्ति हैंडल में दिए गए स्विचगियर का इस्तेमाल करते हुए इनमें से कोई एक मोड चुन सकता है। प्रत्येक राइडिंग मोड की सेटिंग्स को नए ४.३ इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल के जरिए एडजस्ट किया जा सकता है।

Ducati Panigale V2 में ९५५ cc सुपरक्वार्डो, ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन १५५ PS का पावर और १०४ Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दुकाती का यह साल का पहला BS6 लॉन्च है। बाइक में स्लिपर क्लच के साथ ६ स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर है। Ducati Panigale V2 में TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स दिए गए हैं। दुकाती की सुपरबाइक में अपडेटेड सस्पेंशन सेटअप दिए गए हैं, जिसमें फ्रंट में फुली एडजस्टबल ४३ mm Showa Big पिस्टन फॉर्क और रियर में फुली एडजस्टबल साइड-माउंटेड Sachs मोनोशॉक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.