April 23, 2024
Honda Car India WR-V फेसलिफ्ट कि प्रि-बुकिंग शुरु

Honda Car India WR-V Facelift कि प्रि-बुकिंग शुरु

Honda Car इंडिया ने लॉन्च से पहले नई WR-V फेसफ्टि की बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है| नई WR-V में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक देशभर की होंडा डीलरशिप पर २१,००० रुपए कि एडव्हन्स अमाउंड देकर देकर इसे बुक कर सकते है|

२०२० होंडा WR-V को पूरी तरह रिफ्रेश लुक दिया गया है और नया BS6 इंजन देने के साथ इसे स्पोर्ट्स अपग्रेड भी दिया गया है| होंडा जैज़ पर आधारित ये क्रॉसओवर अब बदले हुए और आकर्षक फ्रंट बंपर के साथ नया फॉगलैंप हाउसिंग और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ आई है| कार में कई सारी आड़ी स्लेट्स वाली नई ग्रिल दी गई है जिसने फिलहाल उपलब्ध कराई जा रही हनीकॉम्ब मेश ग्रिल की जगह ली है| कार के हैडलैंप समान ही हैं लेकिन इन्हें LED लाइट्स से लैस किया गया है|

२०२० होंडा WR-V का प्रोफाइल लगभग समान ही है, लेकिन इसे संभवतः अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं. २०२० होंडा WR-V फेसलिफ्ट के साथ समान १.२-लीटर पेट्रोल और १.५-लीटर डीजल इंजन दिया गया है| कार का पेट्रोल इंजन ८९ bhp पावर और ११० Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं डीजल इंजन की बात करें तो ये ९८ bhp पावर और २०० Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है| बता दें कि ये कार के BS4 मॉडल का पावर आउटपुट है.

अनुमान है कि BS6 इंजन के साथ कार के पावर में हल्के बदलाव हो सकते हैं. नई WR-V के साथ समान ५-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा, वहीं इसके ऑटोमैटिक गियरबॉक्स पर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.