March 28, 2024
Honda Hness CB350 कि कीमत में हुई बढोतरी

Honda H’ness CB350 कि कीमत में हुई बढोतरी

होंडा टू-व्हीलर्स ने अपनी बाइक Honda H’ness CB350 के दाम में बढोतरी कि है। आपको बता दें कि कंपनी की इस रेट्रो स्टाइल बाइक की टक्कर Royal Enfield Meteor 350  मोटरसाइकिल से है। होंडा टू-व्हीलर्स की इस बाइक के लांच के बाद यह दूसरा मौका है जब कंपनी ने इसके दामों में बढ़ोतरी की है। Honda H’ness CB350 भारत में दो वेरिएंट में उपलब्ध है। पहला डीलक्स और दूसरा डीलक्स प्रो।

कंपनी ने दोनों ही मॉडल्स पर ३,४०५ रुपये के एक समान कीमत की बढ़ोतरी की है। यानी कि जो पहले H’ness CB350 Deluxe १.८६ लाख रुपये में आती थी, वो अब १.८९लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर आएगी तो वहीं अब इसके Deluxe Pro वेरिएंट को १.९५ लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकेगा। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम प्राइज़ दिल्ली तय की गई हैं।

Honda H’ness CB350 ‘मेड इन इंडिया’ में फीचर्स की भरमार है। सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ बाइक में फुल-एलईडी हेडलैंप, विंकर्स के साथ टेललैंप, क्रोम-प्लेटेड एग्जॉस्ट और मिरर्स, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और हैजार्ड स्विच को शामिल किया गया है। इसके साथ ही H’ness CB350 Deluxe प्रो में होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) और डुअल-हॉर्न जैसे मार्डन फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.