September 21, 2024
Hyundai Venue S(O)& SX(O) Executive Variants हुए लॉन्च

Hyundai Venue S(O)& SX(O) Executive Variants हुए लॉन्च

Hyundai Venue ने भारत में अपनी पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue के वेरिएंट्स में बदल किया है। वेन्यू लाइनअप में दो नए वेरिएंट्स को जोड़ा भी है। Hyundai ने वेन्यू के कुल पांच वेरिएंट बंद किए हैं। कंपनी ने लाइन-अप से बेस E १.५ डीजल MT और S १.५ डीजल MT को बंद कर दिया है।

जबकि पेट्रोल इंजन वाले S १.० पेट्रोल iMT, S १.० पेट्रोल DCT और SX (O) १.० पेट्रोल MT वेरिएंट्स को बंद किया गया है। हुंडई ने वेन्यू लाइन-अप में दो नए वेरिएंट S (O) और SX (O) Executive भी जोड़े हैं।  S (O) ट्रिम को 3 इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन- iMT व DCT गियरबॉक्स में १.० लीटर पेट्रोल और MT गियरबॉक्स में १.५ लीटर  डीजल के साथ लाया गया है। ये वेरिएंट्स Steel Wheel के ऑप्शन के साथ भी पेश किए गए हैं।

इसके अलावा, दूसरा SX (O) एग्जीक्यूटिव वेरिएंट सिर्फ १.५-लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स में ही उपलब्ध होगा। Hyundai ने Bluelink कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को भी अपडेट कर दिया है।  नया SX (O) एग्जीक्यूटिव ट्रिम अलॉय व्हील्स के जगह नए स्टील व्हील्स के साथ आता है। हालांकि इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता रहेगा। हुंडई वेन्यू के नए लाइन-अप की कीमत अब ६.९२ लाख रुपये से ११.६१ लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच में उपलब्ध है।

Venue S (O) Turbo iMT की कीमत ९.०४ लाख रुपये है, जबकि S(O) Turbo DCT की कीमत ९.९४ लाख रुपये है।  S (O) diesel और SX (O) Diesel Executive की कीमत क्रमश: ९.४५ लाख रुपये और १०.९७लाख रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.