September 9, 2024
New 2020 Mahindra Thar हुई अनविल जानिए फिचर्स

New 2020 Mahindra Thar हुई अनविल जानिए फिचर्स

New Mahindra Thar (2020 Mahindra Thar) का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। इससे पहले नई Mahindra Thar की कई तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनमें पहली बार यह बिना कवर के दिखी है। लीक तस्वीरों से एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर के काफी डीटेल सामने आए हैं।

नई महिंद्रा थार का फ्रंट-लुक काफी हद तक Jeep Wrangler जैसा लग रहा है। LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, नया बंपर, बंपर में इंटीग्रेटेड सर्कुलर फॉगलैम्प्स और फेंडर्स पर दिए गए टर्न इंडिकेटर्स जैसे एलिमेंट्स इसके नए लुक को बढ़ाते हैं।पुराने मॉडल की तरह नई महिंद्रा थार भी बॉक्सी ओल्ड-स्कूल स्टैंस में आएगी। एंट्री-लेवल वेरियंट्स में स्टील वील्ज और टॉप वेरियंट्स में ५-स्पोक ब्लैक अलॉय वील्ज मिलेंगे।

पीछे की तरफ, LED टेललैम्प और पुराने मॉडल की तरह डोर माउंटेड स्पेयर वील दिए गए हैं। नई महिंद्रा थार एसयूवी सॉफ्ट टॉप और फैक्ट्री-फिटेड हार्ड टॉप (पहली बार) ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी। इसमें पहली बार फ्रंट-फेसिंग रियर सीट्स मिलेंगी। इसके अलावा एसयूवी में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और USB कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

न्यू-जेनरेशन थार में नई MID यूनिट के साथ मौजूदा मॉडल वाला एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा इस ऑफ-रोड एसयूवी में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग्स और हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। नई महिंद्रा थार डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी।

पहली बार इस एसयूवी में पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस ऑफ-रोड एसयूवी में नया २.०-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और अपग्रेडेड २.२-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलेंगे। पेट्रोल इंजन १९० bhp की पावर और ३८०Nm टॉर्क, जबकि डीजल इंजन १४०bhp की पावर और ३५०Nm टॉर्क जेनरेट करता है। खास बात यह है कि थार के दोनों इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.