March 29, 2024
New Hero Xtreme 160R Motorcycle भारत में लॉन्च

New Hero Xtreme 160R Motorcycle भारत में लॉन्च

Hero Motocorp ने  अपनी एक नई बाइक Hero Xtreme 160R लॉन्च कि है।Hero Xtreme 160R दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है- फ्रंट डिस्क और डबल डिस्क. फ्रंट डिस्क वेरिएंट कि किमत ९९,९५० रुपये और टॉप स्पेक  डबल डिस्क वेरिएंट कि किमत १.०३ लाख रुपये है, और यह सभी किमत एक्स शोरुम दिल्ली है।

इंजन कि बात करे तो इसमें  १६३ सीसी, सिंगल सिलेंडर एयर कुल्ड इंजन है, जो  ८५०० आरपीएम पर १५ बीएचपी कि पावर और ६५०० आरपीएम पर १४ एनएम का पीक टॉर्क उत्पादित करती है। यह ५ स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है,हीरो का दावा है कि यह बाइक ४.७ सेकंड में ० से ६० किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। नई बाइक Xtreme 160R की बात करें, तो मार्केट में इसकी टक्कर बजाज पल्सर NS160, सुजुकी जिक्सर और टीवीएस अपाचे RTR 160 4V जैसी मोटरसाइकल से होगी। हीरो एक्सट्रीम 160आर बाइक Xtreme 1R कॉन्सेप्ट पर आधारित है।

इस कॉन्सेप्ट को साल 2019 में इटली के मिलान शहर में हुए EICMA 2019 मोटर शो में पेश किया गया था। एक्सट्रीम 160आर नेकेड बाइक है, जिसकी स्टाइलिंग स्पोर्टी और काफी अग्रेसिव है। फीचर्स कि बात करे तो, इस स्पोर्ट्स नेकेड बाइक में एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर मिलेंगे। बाइक में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

हीरो ने इसमें साइड-स्टैंड-डाउन इंजन कट-ऑफ फंक्शन भी दिया है। बाइक में १७-इंच के अलॉय वील्ज हैं और इसका ग्राउंड क्लियरेंस १७०mm है। एक्सट्रीम 160आर का वजन (कर्ब वेट) १३८.५ किलोग्राम है। इसके फ्रंट में ३७mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ७-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।इसके दोनों वेरियंट में सिंगल चैनल एबीएस मिलेगा। बाइक तीन कलर ऑप्शन (ग्रे-वाइट, ग्रे-ब्लू और ग्रे-स्पोर्ट्स रेड) में आएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.