March 28, 2024
New Honda Grazia BS6 का टीजर जारी, जल्द होगी लॉन्च

New Honda Grazia BS6 का टीजर जारी, जल्द होगी लॉन्च

Honda Motorcycle ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाल ही में २० सेकेंड का एक वीडियो जारी किया है। आपको बता दें कि माना जा रहा है कि यह वीडियो कंपनी की नई स्कूटर Honda Grazia BS6 का है, जिसे जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह स्कूटर पहले से ज्यादा स्पोर्टिअर हो गया है और साथ ही इसमें कई नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है।

माना जा रहा है कि होंडा की  New Grazia 125 bs6 को जून २०२० के अंत तक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार नई होंडा ग्राजिया के बीएस6 वैरिएंट की कीमत में बीएस4 वैरिएंट के मुकाबले ८००० रुपये का इजाफा किया जाएगा और इसे ६२००० रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस स्कूटर को पहले से ज्यादा शार्प बनाया गया है। इसमें पहले से ज्यादा स्लीक एलईडी हेडलाइट का इस्तेमाल किया गया है।

होंडा ग्राडिया बीएस6 के हैंडलबार काउल पर एलईडी डीआरएल का इस्तेमाल किया गया है। इस स्कूटर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है। इसे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में पहले की तरह 3-स्टेप ईको स्पीड इंडीकेटर और नया फर्स्ट इन क्लास टेकोमीटर लगाया गया है। होंडा द्वारा जारी इस वीडियो में यह भी बताया गया है कि इस स्कूटर में एसीजी साइलेंट स्टार्टर का इस्तेमाल किया गया है।

माना जा रहा है कि इस स्कूटर होंडा एक्टिवा 125 का ही इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। एक्टिवा 125 में १२४ सीसी का फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगाया गया है, जो कि ६५०० आरपीएम पर ८.२ बीएचपी की पॉवर और ५०००० आरपीएम पर १०.३ न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।कंपनी ने इस स्कूटर के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोक और पिछले हिस्से में सिंगल शॉक अबजॉर्बर लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.