April 25, 2024
New Mahindra Scorpio S3+ वेरिएंट भारत में लॉन्च

New Mahindra Scorpio S3+ वेरिएंट भारत में लॉन्च

Mahindra ने Scorpio के S3+ वैरिएंट को लॉन्च किया है। इस नए बेस Scorpio S3+ वैरिएंट की शुरुआती कीमत महज ११.६७ लाख रुपये एक्स-शोरूम, पुणे है, वहीं दिल्ली में इस एसयूवी की एक्सशोरूम कीमत ११.९९ लाख रुपये से शुरु होती है। अब तक स्कॉर्पियो कुल चार वैरिएंट्स में उपलब्ध थी, जिसमें S5, S7, S9 और S11 शामिल है।

इन वैरिएंट्स की कीमत १२.६७ लाख रुपये से लेकर १६.५२ लाख रुपये के बीच है। ये एसयूवी तीन अलग अलग सीटिंग विकल्प के साथ उपलब्ध है, जिसमें ७ सीटर, ८ सीटर और ९ सीटर शामिल है।  कंपनी ने इस एसयूवी में २.२ लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया, जो कि १२०bhp की पावर और २८० Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि पावर के मामले में ये अन्य वैरिएंट्स से थोड़ा कम पावरफुल है, अन्य वैरिएंट्स में इस्तेमाल किया गया इंजन १३८ bhp की पावर और ३२०Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ५ स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। 

नई Mahindra Scorpio S3+ में कंपन कुछ ऐसे फीचर्स को हटा दिया है, जो अन्य वैरिएंट्स में मिलते हैं। जैसे कि इसमें साइड और पीछे की तरफ फुट स्टेप्स, रियर डेमिस्टर, ऑटो डोर लैक, वन ट्च लेन इंडिकेटर, सेंट्रल लॉकिंग, बॉटल और कप होल्डर, और सेंट्रल लैंप जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं।  स्कॉर्पियो के इस बेस वैरिएंट में कंपनी ब्लैक ग्रिल, साइड क्लैडिंग, टिल्ट एडजेस्ट स्टीयरिंग, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री पहले और दूसरी पंक्ति में पावर आउटलेट्स, रियर पार्किंग सेंसर, १७ इंच स्टील व्हील, साइड इंट्रूजन बीम, डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दे रही है।

रेगुलर बेस फीचर्स इस एसूवी की कीमत को कम से कम करने में मदद करते हैं। इस वैरिएंट के लुक और डिजाइन में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.