देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी Tata Motors अपनी नई एसयूवी Tata Safari 2021 को पेश कर दिया है इसके साथ कंपनी ने इसके वेरिएंट और बाकी जानकारी भी जारी कर दी है। Tata Safari 2021 के डिजाइन कि बात करे तो इसको टाटा की 2.0 डिजाइन पर तैयार किया गया है। फ्रंट के लुक नजर डाले तो ट्राय ऐरो मे ग्रील दी गई है। जो इस एसयूवी को अग्रेसिव लूक देती है और स्किल डीआरएल और नीचे बंपर मे हेड लेंप देखने को मिलते है। साइड मे नए १८ इंच के अलॉय व्हील, ब्लेक फिनिश मे मिरर इसके साथ ही रियर मे स्पोटी बंपर, एलईडी टेल लाइट देखने को मिलता है। Tara Safari 2021 के इंटीरियर पर नजर डालें तो इसका का केबिन सिग्नेचर एशवुड मे देशबोर्ड दिया गया है। और सॉफ्ट टच देशबॉर्ड दिया गया है। ओयस्टर व्हाइट थीम मे इंटिरियर देखने को मिलेगा और इसे इंटिरियर प्रीमियम दिखाई देता है। व्हाइट कलर में लेदर सीट दी गई है।
फीचर्स में ८ इंच का टच स्क्रीन जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके अलावा पैनारोमिक सनरूफ,६ वे इलेट्रिक पावर सीट, ऑटो क्लाइमेंट कंट्रोल, JBL 9 स्पीकर सिस्टम,7 इंच की TFT इंसूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, लेदर स्टेरिंग व्हील जेसे फीचर्स मिलेगे।इसके अलावा iRA कनेक्टेड फीचर्स जिसमें आप व्हीकल सिक्योरिटी फीचर्स, लोकेशन बेस्ड सर्विस, वॉयस कमांड सिस्टम जो आप हिंग्लिश मे कमांड दे सकते है। इस तरह फीचर्स के मामले अपने सेगमेंट जायदा पीछे नही है।
Tata Safari 2021 मे २.० लीटर ४ सिलेंडर वाला डीजल इंजन देखने को मिलता जो १६८bhp का पावर और ३५०nm का टॉर्क जनरेट करता है वही इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। Tata Safari 2021 में सेफ्टी के लिए ६ एयरबेग,ABS, EBD चाइल्ड माउंट एंकर्स, सीट बेल्ट रिमांडर, फॉर डिस्क ब्रेक, रिवर्स पार्किंग सेंसर और केमेरा मिलता है।