TVS Apache RTR 200 4V के स्पेशल एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसकी कीमत १.३१ लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गयी है।यह पुराने वर्जन के मुकाबले 9000 रुपये महंगी है।
TVS Apache RTR 200 4V के डिजाईन को वैसा ही रखा गया है लेकिन इसे खास नए ब्लू रंग विकल्प में लाया गया है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी में तीन राइड मोड दिए गये हैं जिसे स्पोर्ट, अर्बन व रेन नाम दिया गया है। पहली बार राइड मोड स्विच दिया गया है। इसके इंजन के लिए स्पोर्ट व अर्बन मोड तथा एबीएस के साथ तीनों ही मोड उपलब्ध है, जो अलग अलग इलाके में राइडिंग को बेहतर बनाती है।
इस बाइक में एलईडी टेक हेडलैंप, डुअल चैनल व सिंगल चैनल एबीएस, हाई परफोर्मेंस रियर रेडियल टायर, रेस ट्यूनड फ्यूल इंजेक्शन, रेस ट्यूनड स्लीपर क्लच, स्लाइड थ्रू तकनीक दी गयी है। इसके साथ ही एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंसन तथा एडजस्टेबल लीवर दिया गया है। अपाचे आरटीआर 200 4वी में ब्लूटूथ के साथ स्मार्टएक्सकनेक्ट तकनीक दी गयी है, जिससे एप्प के माध्यम से मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है और बाइक से जुड़ी ढेर सारी जानकारियां ली जा सकती है।
इससे राइडर हमेशा बाइक से जुड़ा रहता है। इसके अलावा इस बाइक में स्टैंडर्ड ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस बाइक के इंजन की बात करें तो इस बाइक में १९७.७५ सीसी, सिंगल सिलेंडर, ४वॉल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन २०.२ बीएचपी की पॉवर और १६.८ न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी के इस खास एडिशन को एडवांस फीचर्स के साथ लाया गया है।टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी की बुकिंग आज से शुरू कर दी गयी है ।