इटालियन बाइक निर्माता कंपनी लैंब्रेटाअपनीआइकॉनिक लैंब्रेटा स्कूटर (Lambretta Scooter) जल्द भारत में लॉन्च करने जा रही है। EICMA 2017 के दौरान लैंब्रेटा ने ये ऐलान किया था कि वो जल्द ही भारत में अपना प्रॉडक्शन शुरू करने जा रही है।
कंपनी इसके क्लासिक डिजायन को पहले जैसी ही रखने वाली है। यानी, कंपनी इस स्कूटर के डिजाइन में कोई बदलाव नही करेगी।
कंपनी ने V50 स्पेशल, V125 स्पेशल और V200 स्पेशल मॉडल पेश किए हैं। इंजन की बात करें तो V50 स्पेशल में ४९.५ सीसी, एयरकूल्ड सिगंल सिलिंडर इंजन दिया गया है। V125 स्पेशल में १२४.७ सीसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। वहीं V200 स्पेशल में १६८.९ सीसी का इंजन दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट, इंडीकेटर्स दिए गए हैं। तीनों स्कूटर्स में ६-५ लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है। भारत में यह स्कूटर २०१९ तक आएगी।