ट्रायंफ मोटरसायकल ने भारत में अपनी नई क्लासिक क्रूज़र बाइक ट्रायंफ बॉनविल स्पीडमास्टर लॉन्च कि है। यह क्रूज़र बाइक ब्रिटिश बाइक निर्माताओं द्वारा डिजाइन की गई है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत ११.११ लाख रुपये तक है। इस बाइक में कई एडवांस टेक फीचर्स है, जिसमें स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, सिंगल बटन क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, एलईडी हेडलाइट, डे-टाइम रनिंग लाइट जैसी टेक्नोलॉजी फीचर्स शामिल है।
कंफर्ट का खास ख्याल रखके इसे बनाया गया है। बाइक १,२०० सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पॅरेलल ट्विन इंजन के साथ आती है, जो ७७ पीएस पीक पॉवर और १०६ एनएम पीक टोक उत्पादित करने में सक्षम है। इंजन ६-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। साथ ही इसमें टोक असिस्ट क्लच, १६ इंच वायर स्पोक्ड व्हील्स, ब्रेम्बो ब्रेक्स जैसे फीचर्स है।