बीएमडब्ल्यू ने अपनी 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो २०१८ ऑटो एक्सपो में ५६.९० लाख रुपए मे लॉन्च कि है। बीएमडब्ल्यू के ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर द्वारा इसे लॉन्च किया गया।
अभी कार का पेट्रोल वर्जन उपलब्ध है, और डीजल वर्जन साल २०१८ के अंत तक बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। 6 सीरीज जीटी की डिजाइन कूपे-स्टाइल कम रूफलाइन और बड़ी ऑटोमेटिक टेलगेट के साथ आती है।
यह दो लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो २५८ एचपी पीक पॉवर का उत्पादन करता है। यह कार ० से १०० किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार सिर्फ ६.३ सेकंड पोहचती है।