मारुति सुजुकी की सेडान मारुति सुजुकी सियाज का फेसलिफ्ट वर्जन २०१८ अगस्त में लॉन्च होने की उम्मीद है। सियाज की बुकिंग जुलाई में शुरू होगी। मारुति-सुजुकी सियाज की कीमत के बारे मे कंपनी ने खुलासा नही किया है, लेकिन सुत्रों के मुताबिक, इसकी कीमत ८-१२ लाख रुपयों तक हो सकती है।
मारुति सुजुकी सेडान के लेटेस्ट वर्जन में नया इंजन होगा, इसमे नया १.५ लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन लगाया जाएगा। फिलहाल, कार के मौजूदा मॉडल में १.४ लीटर पेट्रोल और १.३ लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है।कार की लुक की बात करे, तो कंपनी कार के इंटीरियर में थोड़ा बदलाव करेगी, इसके फ्रंट और रियर को रि-डिजाइन किया जाएगा। बाजार में सियाज की प्रतिस्पर्धा हुंडई वर्ना और होंडा सिटी के साथ होगी।