हुंडई ने अपनी सबसे पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक कार Hyundai i20 Active को नए अवतार में लॉन्च किया है| कंपनी ने दिल्ली में i20 Active के इस अपग्रेडेड मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत ७.७४ लाख रुपए से लेकर ९.९३ लाख रुपए के बीच रखी है|
i20 Active ग्राहकों के लिए तीन वेरिएंट्स (S, SX और SX dual tone) में अवलेबल है| नई i20 Active में १.२ लिटर पेट्रोल और १.४ लीटर डीजल इंजन मिल रहा है| पेट्रोल इंजन में आपको फाइव-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जब कि डीजल में सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है| ये दोनों ही इंजन क्रमश: ८३ PS और ९० PS की पावर जनरेट करते हैं|
Hyundai i20 Active के सेफ्टी फीचर्स में रियर व्यू कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्राइवर व पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स शामिल है|