April 25, 2024
Aprilia SXR 160 Maxi Scooter भारत में लॉन्च

Aprilia SXR 160 Maxi Scooter भारत में लॉन्च

Piaggio इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए अपनी मैक्सी स्कूटर Aprilia SXR 160  को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को १,२५,९९७ रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Aprilia SXR 160 को कंपनी की वेबसाइट से ५००० रुपये की एडव्हान्स अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है। हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस स्कूटर को डीलरशिप तक पहुंचाना शूरू कर दिया है। अप्रीलिया एसएक्सआर 160 को सबसे पहले ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। वैसे तो इसे पहले ही कुछ समय पहले ही लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसकी लॉन्च में देरी हो गयी है।

जानकारी के अनुसार इस स्कूटर को कंपनी ने खासतौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए डिजाइन किया है। इसके डिजाइन की बात करें तो इसे यूरोपियन डिजाइन लैंग्वेज दी गई है, जो देखने में काफी अपीलिंग लगती है।इसके अलावा इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, फ्रंट डिस्क ब्रेक, एबीएस-सीबीएस, क्रोम प्लेटेड एग्जॉस्ट, बड़ी कम्फर्टेबल सीट दी जा सकती है। इस स्कूटर में कंपनी ने फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्प्लिट ग्लोव बॉक्स दिया है।

इसके अलावा इस स्कूटर में कंपनी मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जर, बड़ा अंडरसीट स्टोरेज और बड़ा विंडस्क्रीन भी दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर में उठे हुए हैंडलबार, १२ इंच अलॉय व्हील और एबीएस का फीचर दिया है। इंजन की बात करें तो इसमें १६० सीसी इंजन लगाया जाएगा, जो कि ११ बीएचपी की पॉवर और ११.६ एनएम टॉर्क प्रदान करता है।

अप्रीलिया ने इस इंजन के साथ इसमें सीवीटी गियरबॉक्स इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही ग्राहकों को मोबाइल कनेक्टिविटी एक्सेसरीज का विकल्प दिया गया है, जिसकी मदद से इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का विकल्प दिया गया। अप्रीलिया एसएक्सआर 160 अपनी तरह की पहली स्कूटर होगी, जिसमें स्टाइल, परफोर्मेंस और कम्फर्ट राइडिंग अनुभव का बेहतरीन तालमेल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.