जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi (ऑडी) ने भारत में अपनी Q सीरीज की नई कार Audi Q8 लॉन्च की है। यह कार 4 दरवाजों वाली luxury coupe (लग्जरी कूपे) और शानदार SUV (एसयूवी) का कॉम्बिनेशन है।
कंपनी का कहना है कि Audi Q8 कार केवल ऑर्डर पर बनाई जाएगी और इसे अपनी पसंद के मुताबिक कस्टमाइज कराया जा सकता है।