Baaz Bikes ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, Baaz Electric Scooter लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डिलीवरी के इस्तेमाल के लिए खास कर बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को 90 सेकेंड में स्वैप किया जा सकता है।
Baaz स्कूटर स्लो स्पीड स्कूटर है जो अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घण्टा की माइलेज देता है।स्कूटर के फ्रंट में इयूल फोर्क हाइड्रॉलिक सस्पेंशन सेटअप और रियर में इयूल शॉक एब्ज़ॉर्बर दिया गया है।स्कूटर पूरी तरह से कीलैस है, ऐसे में चाबी घुमाने का झंझट नहीं रहता।फाइंड माय स्कूटर बटन की मदद से मुश्किल पार्किंग में भी स्कूटर को आसानी से लोकेट किया जा सकता है।रैंज एस्टीमेशन के द्वारा यूज़र देख सकता है कि बैटरी चार्ज की मौजूदा स्थिति के साथ स्कूटर कितने किलोमीटर चलेगा।
The parent company that makes this is called Electorq Technologies and they are coming up with many variants. Which electric scooter is your favourite?