Bajaj Auto ने अपनी सबसे पॉप्युलर Bajaj Pulsar का Dagger Edge एडिशन लॉन्च कर दिया है| Dagger Edge एडिशन कि किमत १.०२ लाख एक्सशोरुम दिल्ली है| इस एडिशन मे ३ मॉडल Pulsar 220F, Pulsar 180 Pulsar 150 शामिल है| जिसमें एक्सटीरियर पेट स्कीम्स और अपडेट ग्राफिक्स के अलावा कुछ नहीं बदला गया है| Pulsar 150 Dagger Edge एडिशन को दो मेट कलर स्कीम पर्ल व्हाइट और सफायर ब्लू कलर में पेश किया गया है|
Pulsar 180 Dagger Edge इस बाइक को पर्ल व्हाइट, वॉल्केनिक रेड और स्पार्कल ब्लू मेट कलर में पेश किया गया है| जहां वॉल्केनिक रेड कलर के साथ व्हाइट-ब्लैक ग्राफिक्स और हाईलाइट्स मिलते हैं, वहीं स्पार्कल ब्लैक ऑप्शन में सिर्फ रेड ग्राफिक्स और हाईलाइट्स मिलते है | इसमें १७९ सीसी का इंजन दिया गया है जो८५०० rpm पर १६.७ ६bhp का पावर और६५०० rpm पर १४.५२ Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है|
Bajaj Auto ने इस बाइक को पर्ल व्हाइट, वॉल्केनिक रेड, स्पार्कल ब्लू और सफायर ब्लू कलर में लॉन्च किया है| वहीं कंपनी ने इसके इंजन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है. अगर इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको २२० cc का इंजन मिलेगा जो २०.१ bhp की पावर और १८.५५Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है|