May 16, 2024
Bajaj Pulsar NS 125 भारत में लॉन्च

Bajaj Pulsar NS 125 भारत में लॉन्च

Bajaj Auto ने भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल Pulsar NS 125 लॉन्च कर दी है। कंपनी की नई बाइक अब पहले से ज्यादा पावरफुल हो गई है। लेकिन अभी भी इसमें ABS जैसा सेफ्टी फीचर नहीं दिया गया है। यह कंपनी की एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक Pulsar 125 की तुलना में थोड़ी महंगी है।

इंजन कि बात करे तो इसमें Pulsar NS 125 में १२५ cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड DTS-i इंजन मिलता है। यही इंजन रेगुलर पल्सर 125 बाइक में भी दिया गया है। यह नए इमिशन नॉर्मस् BS6 इंजन, जिसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है और अब यह पहले की तुलना में थोड़ा ज्यादा पावरफुल हो गया है। यह इंजन अब अधिकतम १२ PS का पावर और ११ Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

बजाज ऑटो के मुताबिक नई पल्सर एनएस 125 मोटरसाइकिल में शानदार पावर और परफॉर्मेंस मिलता है। इसके साथ ही इस सेगमेंट की बाइक्स की तुलना में इसमें कई खास फीचर्स मिलते हैं।नई पल्सर एनएस 125 का वजन 144 किलोग्राम है।

डिझाइन कि बात करे तो यह बाइक अभी भी सामने की तरफ सिग्नेचर वुल्फ-आई डिजाइन के साथ पेश की गई है। पल्सर एनएस 125 के साइड में टैंक को बढ़ाया गया है और इसमें स्पोर्टी बॉडी ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। बाइक के रियर में सिग्नेचर ट्विन एलईडी-स्ट्रिप टेल लाइट्स दी गई हैं। पल्सर 125 बाइक की तरह ही बजाज पल्सर NS 125 में १७इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। बजाज ने अपनी नई Pulsar NS 125 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत ९३,६९० रुपये रखी है। बजाज ऑटो नई पल्सर NS 125 बाइक को चार कलर ऑप्शन – फियरी ऑरेंज, बर्न्ट रेड, बीच ब्लू और पीवटर ग्रे जैसे रंगों में पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.