Citroen India ने देश में C5 Aircross SUV के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है. फ्रांस ऑटोमेकर ने घोषणा की कि ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ५०००० रुपए की टोकन मनी देकर इस SUV को बुक कर सकते हैं. Citroen C5 Aircross की बुकिंग करने वाले शुरुआती ग्राहकों को ५०००० किमी या पांच साल तक का मेंटेनेंस पैकेज मिलेगा.
यह स्कीम ६अप्रैल, २०२१ तक की गई बुकिंग और ३० जून, २०२१ तक की डिलीवरी के लिए लागू होगी , SUV को दो वेरिएंट्स – फील और शाइन में पेश कियाजाना है. प्रोडक्शन का पहला लॉट तमिलनाडु के प्लांट में तैयार किया जा चुका है. गाड़ी में १.२ लीटर पेट्रोल और २.० लीटर का फोर सिलेंडर डीजन इंजन मिलेगा जो १७७ PS और ४०० Nm का पीक टॉर्क देगा. एवरेज की अगर बात करें तो इसमें आपको १८.६ किमी प्रति लीटर का एवरेज मिल सकता है वहीं १६३० लीटर का बूट स्पेस.
गाड़ी की कीमत 30 लाख रुपए के आसपास हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक C5 को एक ६ स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैनडर्ड के रूप में पेश किया जाएगा जबकि एक आठ-स्पीड ऑटो विकल्प भी मिलने की उम्मीद है. C5 Aircross एसयूवी में १२.३ इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और एंड्रॉयड ऑटो, फोन मिररिंग और एपल कारप्ले के साथ ८इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी ड्राइव मोड के साथ ग्रिप कंट्रोल सिस्टम, पुश बटन / स्टार्ट / स्टॉप, पैनारोमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हैंड्स फ्री टेलगेट, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट, मल्टीपल एयरबैग, फंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे. यह कार पार्क असिस्ट फीचर के साथ आएगी.