Ford Endeavour Sport को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे ३५.१० लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। Ford Endeavour Sport खास एडिशन है जिसे ब्लैक अवतार में लाया जा रहा है जिस वजह से बहुत ही आकर्षक लग रही है, इसके लुक में समान्य मॉडल के मुकाबले कई बदलाव किये गये हैं।
Ford Endeavour Sport में आल ब्लैक हनीकोंब ग्रिल दिया गया है, इसके साथ ही सामने व पीछे बम्पर पर ब्लैक इन्सर्ट दिया गया है। इसके साथ ही साइड हिस्से में ब्लैक रूफ रेल, ब्लैक अलॉय व्हील तथा ओआरवीएम के लिए ब्लैक कैप्स दिए गये हैं जिस वजह से यह अलग और आकर्षक लग रही है।इसके साथ ही एयर वेंट्स, साइड स्टेप को ब्लैक रंग में रखा गया है। स्पोर्ट वर्जन होने की वजह से इसमें कई जगह पर स्पोर्ट बैज दिया गया है। टेलगेट पर स्पोर्ट का बैज दिया गया है, जिस वजह से इसे अलग से पहचाना जा सकता है।
इसके साथ ही ८ तरीके से एडजस्ट की जा सकने वाली पॉवर सीट, डुअल जोन एयर कंडीशनर, पैनारोमिक सनरूफ, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल तथा टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम आदि दिया गया है। फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट के भारतीय एडिशन के इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।