February 7, 2025
Great Wall Motors Company ne bharat ko kaha namaste

Great Wall Motors Company ने भारत को कहा ” नमस्ते “

चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी Great Wall Motors भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रही है। माना जा रहा है कि कंपनी इस साल दिल्ली ऑटो एक्सपो २०२० में अपनी कार को प्रदर्शित करेगी।

भारत में अपनी शुरुआत का खुलासा कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक टीजर वीडियो शेयर करते हुए किया है। कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि “नमस्ते इंडिया! माना जा रहा है कि ग्रेट वॉल कंपनी अपनी हावेल सीरीज के चार उत्पादों को पेश कर सकती है।

हावेल एच6 को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान भारत की सड़कों पर देखा गया था। जानकारियों की माने तो कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च होने वाली कारों में हावेल एच4, हावेल एच6 और हावेल एच9 हो सकते है। अनुमान है कि कंपनी की भारत में पहली कार हावेल एच4 हो सकती है, जो कि टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर से मुकाबला करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.