Hero Motocorp अपने स्कूटर Hero Maestro Edge125 के Stealth Edition को लॉन्च कर दिया है।कंपनी ने मैस्ट्रो एज 125 स्टील्थ एडिशन को ७२,९५० रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है।
Hero Maestro Edge125 के स्टील्थ एडिशन के साथ ही कंपनी अपने एक और लोकप्रिय स्कूटर हीरो प्लेजर प्लस 110 के प्लैटिनम ब्लैक एडिशन को भी लॉन्च करने वाली है। इस स्कूटर को डार्क मैट ग्रे कलर में पेश किया गया है। हीरो मैस्ट्रो एज 125 स्टील्थ एडिशन के एक्सटीरियर में कार्बन ब्लैक स्ट्रिप्स, मैट ग्रे थीम के साथ नए ग्राफिक्स, स्टीम चेस्ट बैजिंग, ड्यूल टेक्सचर्ड सीट और डायमंड कट अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अंडर सीट स्टोरेज स्पेस के लिए एलईडी इलुमिनेशन लाइट, ट्यूबलेस टायर, साइड स्टैंड इंडीकेटर और इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इंजन की बात करें तो हीरो मैस्ट्रो एज 125 में १२५ सीसी का एयर कूल्ड एफआई इंजन लगाया गया है। यह इंजन ९ बीएचपी की पॉवर और १०.४ न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। भारतीय बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस 125 जैसी स्कूटर से होता है।