होंडा ने ऑफिशियल तौर पर Honda Activa 5G का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ५५,०३२ से शुरू होकर ५६, ८९७ रुपये तक जा रही है।
एक्टिवा 5G लिमिटेड एडिशन दो अलग-अलग रंग योजनाओं में उपलब्ध होगी – ट्रॉन्टियम सिल्वर मेटैलिक जिसके साथ पर्ल इगनीस ब्लैक और पर्ल प्रेशियस व्हाइट मैट मैटेने सिल्वर के साथ होगा।
ये लिमिटेड एडिशन कलर स्कीम एक्टिवा के दोनों वैरिएंट यानी STD और DLX पर उपलब्ध होगी। स्कूटर में कोई यांत्रिक या डिज़ाइन परिवर्तन नहीं किया गया है।