Honda Cars India होंअपनी लोकप्रिय Amaze सेडान के Facelift वर्जन को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। सूत्रों के अनुसार होंडा के कुछ डीलरशिप अनाधिकारिक रूप से नई अमेज की बुकिंग ले रहे हैं। यह कार आगामी १७ अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी। बताया जाता है कि अमेज फेसलिफ्ट में डिजाइन अपडेट के साथ कुछ नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
होंडा अमेज के सकेंड जनरेशन मॉडल को २०१८ में ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था और इसी साल से इसे बेचा जा रहा है। फिलहाल, तीन सालों में कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। कंपनी अमेज का निर्माण केवल भारत में ही कर रही है और इसे घरेलू बाजार में बेचने के साथ एक्सपोर्ट भी किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, अमेज फेसलिफ्ट में फुल एलईडी हेडलैंप, नए अलॉय व्हील्स, नया फ्रंट और रियर बम्पर को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी कार को कुछ नए रंग विकल्प में पेश कर सकती है। इसके फ्रंट में ज्यादा क्रोम एलिमेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कंपनी फेसलिफ्ट मॉडल में मौजूदा अमेज के पेट्रोल और डीजल इंजन का इस्तेमाल करेगी। अमेज फेसलिफ्ट को १.२ लीटर आई-वीटेक पेट्रोल और १.५ लीटर डीजल इंजन में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।