October 23, 2024
Jeep Grand Cherokee हुई लॉन्च - Details & Specifications

Jeep Grand Cherokee हुई लॉन्च

अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी जीप ने एसयूवी लवर्स के लिए इंडियन मार्केट में बड़ी घोषणा की है। जी हां, लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जीप इंडिया ने अपनी प्रीमियम एसयूवी ऑल न्यू Jeep Grand Cherokee का प्रोडक्शन शुरू करते हुए इसकी बुकिंग का भी ऐलान कर दिया है।

110 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) समेत कई खास खूबियों से लैस 5वीं जेनरेशन वाली ग्रैंड चेरोकी कंपनी की भारत में चौथी कार है। जीप की प्रीमियम एसयूवी ग्रैंड चेरोकी को आप देशभर के शोरूम के साथ ही https://www.jeep-india.com पर जाकर ऑनलाइन बुक करा सकते हैं।

महाराष्ट्र के पुणे में रंजनगांव स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में ग्रैंड चेरोकी का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। फिलहाल आपको जीप की इस प्रीमियम एसयूवी के बारे में बताएं तो ग्रैंड चेरोकी को नए आर्किटेक्चर, ऐरोडायनैमिक बॉडी स्टाइल, सेफ्टी, कंफर्ट और लग्जरी के कॉम्बो के रूप में पेश किया जाएगा।

Jeep Grand Cherokee में लेटेस्ट टेक्नॉलजी और नेक्स्ट जेनरेशन फीचर्स के साथ ही ऑफ-रोडिंग कैपिबिलिटी के साथ पेश किया जाएगा। अब आपको जीप ग्रैंड चेरोकी के लुक और फीचर्स के बारे में बताएं तो इस प्रीमियम एसयूवी में मॉडर्न डिजाइन, नई इंटीरियर, एक्टिव नॉयज कंट्रोल सिस्टम, रिमोट फंक्शन के साथ फुल कनेक्टिविटी पैकेज, कस्टमाइजेशन ऑप्शन, 3 पॉइंट सीटबेल्ट, 10 इंच का हेडअप डिस्प्ले, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैनल, सेगमेंट फर्स्ट 10.25 इंच का फ्रंट पैसेंजर इंट्रेक्टिव डिस्प्ले, प्रीमियम कैप्री लेदर सीट्स, मल्टीपल एयरबैग्स और ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स से लैस ADAS हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.