September 9, 2024
Kia Seltos X-Line SUV भारत में हुई लॉन्च
Kia

Kia Seltos X-Line SUV भारत में हुई लॉन्च

Kia मोटर्स ने भारत में आखिरकार अपनी Seltos X Line को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे बेहतरीन लुक और हल्के कॉस्मेटिक चेंज के साथ मार्केट में पेश किया है. मिड साइज एसयूवी के सेगमेंट में इस कार लेटेस्ट फीचर्स के साथ एंट्री की है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. जिनमें Kia Seltos X-Line Petrol 7DCT वेरिएंट और Kia Seltos X-Line Diesel 6AT वेरिएंट शामिल हैं. Kia Seltos X-Line Petrol 7DCT वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत कंपनी ने १७.७९ लाख रुपये तय की है. जबकि Kia Seltos X-Line Diesel 6AT वेरिएंट के लिए आपको करीब १८.१ लाख रुपये है चुकाने होंगे.

 

Kia Seltos X Line में  शाइनिंग ब्लैक ग्रिल मिलेगा. ऑरेंज ऐक्सेंट और ग्लॉस ब्लैक इन्सर्ट के कारण इसका लुक काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी है. इसके लोअर रियर बंपर और साइड डोर के निचले हिस्से में ऑरेंज ऐक्सेंट लोगों को दूर से ही अट्रैक्ट करता है. कार का रियर लुक बेहतरीन है, जिसमें बोनट पर कंपनी का लोगो अच्छी जगह एडजस्ट किया गया है. लोगो के साथ ही हैडलैंप और एलईडी डीआरएल की पोजिशनिंग अच्छी है.

Kia Seltos X Line में १०.२५ इंच का एचडी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के अलावा 7 इंच का मल्टी इन्फो डिस्प्ले, Bose के ८ स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, लेदरेट सीट्स, पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, 6 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट और रोड ग्रिप कंट्रोल जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं.

Kia Seltos X Line में १.४-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर और १.५ लीटर डीजल इंजन दिया गया है. १.४ लीटर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन १३८ bhp तक की पावर और २५० Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा १.५ लीटर CRDi डीजल इंजन ११३ bhp तक की पावर और २५०Nm तक का टॉर्क जेनरेट करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.