May 14, 2024
Mahindra Marazzo BS6 भारत में लॉन्च4

Mahindra Marazzo BS6 भारत में लॉन्च

Mahindra and Mahindra ने BS6 इंजन के साथ नई मराजो (Marazzo) MPV लॉन्च कर दी है। BS6 इंजन वाली Mahindra Marazzo 3 वेरियंट्स में आई है। इसका एंट्री लेवल वेरियंट M2 है, जबकि मिड-स्पेसिफिकेशन वाला वेरियंट M4+ है। वहीं, अब इसका टॉप वेरियंट M6+ है। बीएस 6 अपग्रेड के साथ महिंद्रा ने मराजो के टॉप M8 वेरियंट को बंद कर दिया है। नई महिंद्रा मराजो, मैरनर मरून, आइसबर्ग वाइट, शिमरिंग सिल्वर, ओसनिक ब्लैक और एक्वा मरीन इन 5 एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

अगर कीमत की बात करें तो BS6 इंजन वाली नई मराजो की शुरुआती कीमत ११.२५ लाख रुपये है। यह कीमत महिंद्रा मराजो के M2 वेरियंट की है। वहीं, इसके M4+ वेरियंट की कीमत १२.३७ लाख रुपये है। जबकि इसके M6+ टॉप वेरियंट की कीमत १३.५१ लाख रुपये है। ये सारे दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। महिंद्रा मराजो के M2 और M4+ वेरियंट में 215/65 सेक्शन टायर्स के साथ १६इंच वील्स शॉड दिए गए हैं। जबकि टॉप M6+ वेरियंट में 215/60 सेक्शन टायर्स में १७ इंच वील्स रैप्ड दिए गए हैं।

BS6 इंजन के साथ आई नई मराजो में १.५ लीटर, ४ सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन ३५०० rpm पर १२१ bhp का पावर और १७५०-२५०० पर ३००Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। महिंद्रा की इस मल्टी पर्पज वीकल में ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट्स के लिए लंबर सपॉर्ट, ड्राइवर सीट के लिए हाइट एडजस्टबल, ऑटोमैटिक AC, फॉलो-मी होम हेडलैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मराजो में GPS नैविगेशन के साथ ७ इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.