Mahindra XUV300 १४ फरवरी, २०१९ को लॉन्च होनेवाली है। XUV300 टिवोली X100 प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
XUV300 के कई सेगमेंट में ८.० इंच की बडी टचस्क्रीन, एक सनरूफ, ड्युल झोन क्लाइमेट कंट्रोल और लेदर सीट्स जैसे फीचर्स मिलेंगें। XUV300 १२३ एचपी, १.५ लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है।