May 16, 2024

Mahindra XUV700 MX बेस मॉडल के जानिए फीचर्स, इंटिरियर, इंजन

Mahindra XUV700 को चार वैरिएंट में लाया गया है जिसमें MX इसका बेस वैरिएंट है, यह सीरिज सिर्फ एक ट्रिम में पेट्रोल व डीजल दोनों के विकल्प में उपलब्ध है। हम आपके लिए Mahindra XUV700 MX के कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, एक्सटीरियर, इंजन, माइलेज आदि की जानकारी लेकर आये हैं ताकि इसे बुक करने में आपको आसानी है।

Mahindra XUV700 MX पेट्रोल ११.९९ लाख रुपये Mahindra XUV700 MX डीजल १२.४९ लाख रुपये है। इसमें ८ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ७ इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एंड्राइड ऑटो स्मार्ट डोर हैंडल्स एलईडी टेललाइट स्टीयरिंग पर कंट्रोल बटन ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर पॉवर से एडजस्ट होने वाले ओआरवीएम डे नाईट वाले आईआरवीएम १७ इंच के स्टील व्हील्स दिए गए है।

Mahindra XUV700 MX में दो इंजन विकल्प २.० लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन व २.२ लीटर टर्बो-डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसका पेट्रोल इंजन २०० बीएचपी पॉवर व ३८० एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसका डीजल इंजन १५५ बीएचपी का पॉवर व ३६० एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें ६ स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। Mahindra XUV700 MX सेफ्टी ७ एयरबैग एबीएस के साथ ईबीडी इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल ट्रेक्शन कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल लेन कीप असिस्ट ,स्मार्ट पायलट असिस्ट, शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.