Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी नई बजट हैचबैक, एसयूवी से प्रेरित S-presso को भारत में ३.६९ लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया। यह मारुति के १.०-लीटर K10B पेट्रोल इंजन के बीएस 6- कंप्लाइंट वर्जन के साथ आती है।S-presso चार वैरिएंट्स Std, Lxi, Vxi और Vxi + में आते है।
तो हम आपके लिए एसेसरीज की लिस्ट लेकर आए हैं जो न केवल आपके स्प्रेसो को सुरक्षित रखेंगी बल्कि इसके लुक को भी बढ़ाएंगी। तो चलिए देखते है।