MG Motor ने एमजी हेक्टर के नए वेरिएंट MG Hector Shine को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत १४.५१ लाख रुपये रखी है. कंपनी ने इसे लॉन्च कर हेक्टर लाइनअप को और मजबूत किया है.
इस एसयूवी में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ कई फीचर्स दिए हैं. यह नए Havana Grey कलर में भी आएगी.एसयूवी की नई ट्रिम को लॉन्च करने के मौके पर एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) के चीफ कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने कहा कि शाइन वेरिएंट ब्रेसेस हेक्टर फैमिली रेंज को शामिल करता है जिसमें अब पांच वेरिएंट शामिल हो गए हैं. उम्मीद है कि यह नया वरिएंट ग्राहकों को पसंद आएगा.
नई एमजी हेक्टर शाइन में तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए है, CVT, Petrol MT और Diesel MT . इसमें १७ इंच एलॉय व्हील्स औऱ २६.४ सेंटीमीटर का एचडी टचस्क्रीन AVN System है. यह Apple CarPlay और Android Auto दोनों को सपोर्ट करता है. Shine CVT ट्रांसमिशन वेरिएंट में इलेक्ट्रिक कार पार्किंग ब्रेक, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और स्मार्ट एंट्री जैसे फीचर्स हैं. इसमें आपको क्रोम डोर हैंडल और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग मिलेगा. एमजी मोटर अपने कस्टमर्स को एक्सेसरीज पैकेज भी ऑफर कर रही है.
इसमें आप आकर्षक कीमत में लेदरेट सीट कवर और स्टीयरिंग व्हील कवर, विंडो सनशेड, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस फोन चार्जिंग और 3D केबिन मैट खरीद सकते हैं. इस कार पर कंपनी की तरफ से एमजी शील्ड (5-5-5 offer) ऑफर किया जा रहा है जिसमें पांच साल के लिए अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी, पांच साल रोड साइड असिस्टेंस और पांच बार लेबर फ्री सर्विस दिए जा रहे हैं.