New BS6 Mahindra Bolero को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया था, कंपनी ने अपनी इस लोकप्रिय एसयूवी को बीएस6 इमिशन नॉर्म के साथ लाया गई है। महिंद्रा बोलेरो बीएस6 को ७.९८ लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाई गई है। महिंद्रा बोलेरो बीएस6 को १.५ लीटर डीजल इंजन के साथ लाई गई है, यह इंजन ७६ बीएचपी का पॉवर व २१० nm टार्क प्रदान करता है। कंपनी ने इस एसयूवी में कई अपडेट दिए है, इसके साथ ही सेफ्टी स्टैनडर्ड को ध्यान में रखते हुए नए उपकरण भी दिए गए है। महिंद्रा बोलेरो बीएस6 को तीन वैरिएंट बी4, बी6 व बी6 (O) में लाई गई है।
महिंद्रा बोलेरो बी6 में ऑडियो सिस्टम, यूएसबी, ऑक्स तथा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ बॉडी डेकल पॉवर विंडो रिमोट लॉकिंग 12 वोल्ट एक्सेसरिज सॉकेट फॉक्स वुड फिनिश केबिन ट्रिम यह फिचर्स मिलते है।