September 13, 2024

New Hyundai Santro CNG Variants भारत में हुआ लॉन्च

Hyundai ने भारत में अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक Santro के दो नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। दोनों नए ट्रिम्स का नाम Magna Executive CNG और Sportz Executive CNG रखा गया है। इन नए ट्रिम्स के लॉन्च होने के बाद कंपनी ने मौजूदा सीएनजी वेरिएंट Magna CNG और Sportz CNG को बंद कर दिया है। 

हुंडईमोटर इंडिया लिमिटेड ने इनकी कीमत क्रमश: ५.८७ लाख और ५.९९ लाख रुपए रखी है। दोनों ही वेरिएंट में नए फीचर्स के साथ कई सारे बदलाव देखने को मिलते हैं।  फिचर्स कि बात करे तो नए वेरिएंट आउटगोइंग मैग्ना सीएनजी वेरिएंट पर आधारित हैं, जिसमें कुछ फीचर्स को शामिल किया गया है।

स्पोर्ट्ज एग्जीक्यूटिव सीएनजी ट्रिम जहां एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ ६.९५-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को शामिल किया गया है। इसमें स्मार्टफोन नेविगेशन फीचर्स दिया यगा है। वहीं मैग्ना एक्जीक्यूटिव में दो स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ एक स्टैंडर्ड 2-DIN स्टीरियो सिस्टम दिया गया है।

इंजन कि बात करे तो दोनों ही वेरिएंट में १.१-लीटर का इंजन दिया गया है। यह इंजन ५५०० आरपीएम पर ५९.१८ bhp की मैक्सिमम पावर और ४५०० आरपीएम पर ८५.२५ Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ ५-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.