July 27, 2024
निसान किक्स (New Nissan Kicks)का इंटीरियर रिवील्ड

निसान किक्स का इंटीरियर रिवील्ड

नई निसान किक्स (New Nissan Kicks) एसयूवी जनवरी २०१९ में भारत में लॉन्च कि जाएगी। कार के लिए बुकिंग १४ दिसंबर से शुरू होगी। यह बहुत पहले रिवील्ड हुआ था की इंडियन निसान किक्स में इंटरनॅशनल इंटीरियर से अलग इंटीरियर होगा। तस्वीरों से एैसा लगता है की, जैसे हमने कार के इंटिरियर बारें में सोचा था उससे ज्यादा बदलाव कार के इंटीरियर में किया गया है।

किक्स को ड्यूल टोन ब्राउन और डॅशबोर्ड पर लेदर के साथ ब्लैक कलर टोन मिलती ही। साईड में सिल्वर सराउंड के साथ सर्क्युलर एसी वेंटस् मिलते है। सेंट्रल एसी सराउंड में ८.० इंच की इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलती ही. और फिचर्स में ३६० डिग्राी सराउंड व्ह्यू कॅमेरा, स्टियरींग व्हील, माउंटटेड ऑडीयो कंट्रोल, लेदर फिनीश सीटस, युएसबी पोर्टस और डिजीटल इनस्ट्रुमेंन्ट कल्सटर मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.