February 17, 2025
Nissan Patrol SUV भारत में हो सकती है लॉन्च

Nissan Patrol SUV भारत में हो सकती है लॉन्च

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निसान इंडिया (Nissan India) भारत में अपनी एसयूवी Nissan Patrol SUV को लॉन्च कर सकती है। निसान पैट्रोल को पेट्रोल मॉडल में उतारा जा सकता है। ऑटो कार की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस एसयूवी को कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के माध्यम से लाया जा सकता है।

 

Nissan Patol २०१९ में अपडेट कि गई थी। कार के ग्रिल, बम्पर, हेडलाइट, टेललाइट को अपडेट किया गया है। कार में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट और C-आकर का एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट मिलता है।  कार के फ्रंट बम्पर में फॉग लाइट और क्रोम पैनल दिया गया है। कार में क्रोम ओआरवीएम और डोर हैंडल दिए गए हैं। रियर प्रोफाइल की बात करें तो पीछे टेल लाइट में भी C-डिजाइन मिलता है, साथ ही रूफ स्पोइलर भी दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में निसान पैट्रॉल दो इंजन ऑप्शन- ४.०-लीटर v6 और ५.६ लीटर v8 में उपलब्ध है।४.० -लीटर v6 इंजन २७५ bhp पॉवर और ३९२ Nm टॉर्क उत्पन्न करता है जबकि ५.६  लीटर v8 इंजन ४०० bhp पॉवर और ५६० Nm टॉर्क प्रदान करता है। भारतीय बाजार में निसान पैट्रॉल टोयोटा लैंड क्रूजर, लेक्सस एलएक्स और फोर्ड एंडेवर से प्रतिस्पर्धा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.