January 15, 2025
ओकिनावा Ridge+ (Okinawa Ridge+) भारत में लॉन्च

ओकिनावा Ridge+ भारत में लॉन्च

ओकिनावा ऑटोटेक ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा Ridge+ (Okinawa Ridge+)लॉन्च कि है। यह नई स्कूटर एक बार चार्ज करने पर १०० से १२० किलोमीटर की रेंज देगाी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर देने के लिए इसमें नई लिथियम ऑयन बैटरी लगाई गई है। इसकी टॉप स्पीड ५५ किलोमीटर प्रतिघंटे की है।

ओकिनावा रिज प्लस में ८००० वॉट, बीएलडीसी वॉटरप्रूफ मोटर दिया गया है। इसमें नई रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी को निकालकर आप अपने घर में भी चार्ज कर सकते हैं।

इसके अलावा नई स्कूटर ओकिनावा Ridge+ में एंटी थेफ्ट अलार्म, कीलेस ऐंट्री और फाइंड माय स्कूटर फंक्शन दिया गया है। नई स्कूटर में एलॉय वील, ट्यूबलेस टायर और टेलेस्कोपिक सस्पेंशन मिलेगा। ओकिनावा रिज प्लस की एक्स शोरूम कीमत ६४,९८८ रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.