Renault ने अपनी बहुप्रतीक्षित SUV Kiger को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही यह इस समय भारत की सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार बन गई है। रेनो की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी चार ट्रिम लेवल और चार इंजन-गियरबॉक्स के विक्लपों के साथ पेश की गई है। Renault Kiger के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। जानें इस एसयूवी के बारे में सारी डिटेल्स।
रेनो काइगर की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ५.४५ लाख रुपये है। जबकि टॉप एंड मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत ९.५५ लाख रुपये तक जाती है।
Kiger एसयूवी Renault के मॉड्यूलर CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी पहले Triber में कर चुकी है। एसयूवी के आकार की बात करें तो Kiger एसयूवी की साइज Magnite जितनी ही है। इस कार में अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा २०५ mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है और इसका व्हीलबेस २५०० mm लंबा है। Renault Kiger में दो इंजन ऑप्शन दिया गया है।
पहला ऑप्शन १.०-लीटर पेट्रोल का है जो ७२ PS का पावर और ९६ Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा ऑप्शन १.० -लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का है जो १०० PS का पावर और १६० Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं सीवीटी ऑप्शन के साथ यह १५२ Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। कार के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है।
१.०-लीटर पेट्रोल के साथ ५ स्पीड EASY-R AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। जबकि १.०-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ ५ स्पीड X-TRONIC CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन उपलब्ध है। रेनॉ काइगर में मल्टीसेंस ड्राइव मोड फीचर दिया गया है। इस कार को इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड में चलाया जा सकता है।