Renault India ने भारतीय बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV Duster का BS6 कंप्लाइंट वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। नई डस्टर तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसकी शुरुआती कीमत ८.४९ लाख रुपए है। खास बात यह है कि नई डस्टर में अब सिर्फ १.५ लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। कंपनी ने ऑटो एक्सपो में १.३ लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को भी शोकेस किया था जिसे जल्द ही डस्टर लाइनअप में जोड़ा जाएगा।
कीमत के बात करें तो बीएस6 डस्टर तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके बेस वैरिएंट RXE की एक्स शोरूम कीमत ८.४९ लाख रुपए है, जो बीएस4 मॉडल से ५० हजार रुपए महंगी है। वहीं इसके RXS की कीमत ९.२९ लाख रुपए है, यह बीएस4 मॉडल से १० हजार रुपए महंगी है। कंपनी ने इसमें नया टॉप वैरिएंट RXZ भी जोड़ा है जिसकी कीमत ९.९९ लाख रुपए तक है। इसमें १.५ लीटर का H4K फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो १०६ HP कि पावर और १४२ एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें ५ स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा।नई डस्टर पहले से ज्यादा एडवांस्ड फीचर से लैस है। इसमें १७ इंच के अलॉय व्हील्स, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और रिमोट केबिन प्री-कूलिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं पहले की तरह ही इसमें ८ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सभी स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।