October 6, 2024
सितंबर २०१८ में लॉन्च होनेवाली बाइक्स (September 2018 bikes launch)

सितंबर २०१८ में लॉन्च होनेवाली बाइक्स

* MV अगस्‍ता ड्रॅगस्टर 800 RR

इटालियन कंपनी MV अगस्‍ता भारत में अपनी नई बाइक ड्रॅगस्टर 800 RR को लॉन्च करेगी। September 2018 Bikes Launch

इंजन की बात करे तो इसमें इन लाइन थ्री, ४ स्ट्रोक, ७९८ सीसी पेट्रोल इंजन है। इसमें ६ स्पीड वाला गियरबॉक्स मिलता है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ड्रॅगस्टर 800 RR, १३१०० आरपीएम पर १३८ बीएचपी पावर और १०१००आरपीएम पर ८५ एनएम टॉर्क उत्पादित करती है। इसमें ट्यूबलेस टायर और स्पोक व्हील्स दिए गए है। यह १६ किलोमीटर प्रतिलीटर माइलेज देती है। ड्रॅगस्टर 800 RR की अनुमानित किमत १२.७० लाख रुपये है।

* Husqvarna Vitpilen

Husqvarna मोटरसाइकिल भारत में एंट्री करने की तैयारी में है। Husqvarna भारत में अपने पहले प्रोडक्ट के रूप में Vitpilen भारत मे लॉन्च करेगी।

इंजन की बात करे तो इसमें एक सिलेंडर, ४ स्ट्रोक, वॉटर कुल्ड, ३७३.२ सीसी इंजन है। इसमें ६ स्पीड वाला गियरबॉक्स मिलता है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Husqvarna Vitpilen ४३.५ पीएस पावर और ३५ एनएम टॉर्क उत्पादित करती है। इसमें ट्यूबलेस टायर और स्पोक व्हील्स दिए गए है। Husqvarna Vitpilen की अनुमानित किमत २.५० लाख रुपये है।

* Husqvarna Svartpilen

Husqvarna जल्द ही अपनी Svartpilen लॉन्च करेगी। इंजन की बात करे तो इसमें एक सिलेंडर, ४ स्ट्रोक, वॉटर कुल्ड, ३७३.२ सीसी इंजन है। इसमें ६ स्पीड वाला गियरबॉक्स मिलता है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Husqvarna Svartpilen ४३.५ पीएस पावर और ३५ एनएम टॉर्क उत्पादित करती है। इसमें ट्यूबलेस टायर और स्पोक व्हील्स दिए गए है। Husqvarna Svartpilen की अनुमानित किमत ३ लाख रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.