Simple Energy ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One Electric Scooter को लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर की टक्कर ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर से है. स्कूटर की बुकिंग १९४७ के टोकन अमाउंट से शुरू कर दी है. इस स्कूटर में ४.८ किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी दी गई है.
यह स्कूटर इको मोड में २४० किमी के रेंज को कवर करती है. वहीं यह स्कूटर १०० किमी प्रतिघंटे के टॉप स्पीड से चल सकती है. इस स्कूटर में रिमवेबल बैटरी है, यानी की स्कूटर से बैटरी को निकालकर आप अपने घर पर ही चार्ज कर सकते हैं. वहीं स्कूटर में टच स्क्री, ऑनबोर्ड नेविगेशन, ब्लूटूथ जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं. इस स्कूटर की कीमत १,१०,००० रुपये से लेकर १,२०,००० रुपये के बीच हैसिंपल वन को भारत के 13 राज्यों में फेज १ में लॉन्च किया गया है.
सिंपल लूप फास्ट चार्जर है जिसे पूरे भारत में तैनात किया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि अगले कुछ महीनों में कंपनी 300 से अधिक चार्जिंग स्टेशन तैयार करने वाली है. सिंपल लूप में 60 सेकेंड के अंतराल में 2.5 किमी तक चार्ज करने की क्षमता है. इस कारण ग्राहकों के लिए ऑन द गो विकल्प बन जाता है.