September 21, 2024
Suzuki V-Strom 650XT

सुजुकी ने लॉन्च की V-Strom 650XT

सुजुकी ने भारत में 2019 Suzuki V-Strom 650XT ABS लॉन्च की। इस अडवेंचर टूरर बाइक को नए ग्राफिक्स के साथ अपडेट किया गया है। इसे हेजार्ड लाइट्स, साइड रिफ्लेक्टर्स से अपडेट किया गया है। सुजुकी V-Strom 650XT ABS की एक्स शोरूम कीमत ७.५२ लाख रुपये है।

इंजन की बात करे तो सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650एक्सटी एबीएस में ६४५ सीसी, वी-ट्विन इंजन दिया गया है। इंजन को ६-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बाइक में 3-स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3-वे हाइट अजस्टेबल विंडस्क्रीन और सुजुकी का इजी स्टार्ट सिस्टम है। V-Strom 650XT ABS में १९ इंच फ्रंट वील और १७ इंच रियर वील दिया गया है। इसमें २० लीटर कपैसिटी का फ्यूल टैंक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.