कुछ मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सुजुकी इस महीने अपनी सुपरबाइक वी-स्ट्रॉम (Suzuki V-Strom) को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। वी-स्ट्रॉम, सुजुकी की एक पावर फुल बाइक होगी। इस मोटरसाइकिल को भारत में सीकेडी रूट से लाया जाएगा।
इस बाइक में ६४५ सीसी लिक्विड कूल्ड , फोर-स्ट्रॉक, वी ट्विन इंजन है। यह इंजन ७० बीएचपी पीक पॉवर और ६६ एनएम पीक टोक उत्पादित करेगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस बाइक के दो वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड वी-स्ट्रॉम 650 और वी-स्ट्रॉम 650XT मौजूद है।