September 12, 2024
TVS ज्यूपिटर Grande (TVS Jupiter Grande)एडिशन भारत में लॉन्च

TVS ज्यूपिटर Grande एडिशन भारत में लॉन्च

TVS ने भारत में अपनी पॉपुलर स्कूटर ज्यूपिटर अपडेट (TVS Jupiter Grande) करके लॉन्च कर दि है। नई TVS ज्यूपिटर Grande एडिशन के तहत बाज़ार में उतारी गई है स्कूटर में १०९ सीसी. सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो ८ बीएचपी पावर और ८ एनएम टॉर्क उत्पादित करती है।

TVS ज्यूपिटरGrande एडिशन में एलईडी हैडलैंप के साथ पोजिशन लैंप और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है। यह इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर ईको मीटर के साथ आता है। स्कूटर के साथ सैगमेंट में पहली बार डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए है।

ज्यूपिटर Grande एडिशन में सबसे अनोखी बात स्कूटर का स्पेशल स्टारलाइट ब्ल्यू कलर है, इसके साथ की कई बड़े अपडेटेड स्कूटर में किए गए है। स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत ५५,९३६ रुपए रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.