इटली के पॉप्युलर स्कूटर ब्रॅंड पियाजियो ने अपनी वेस्पा स्कूटर का नया वेरिएंट वेस्पा Notte 125 (Vespa Notte 125) भारत में लॉन्च किया है। वेस्पा Notte 125 कंपनी की सभी डीलरशिप के लिए उपलब्ध है। इस स्कूटर को ८,९९९ रुपये का डाउनपेमेंट करके खरीदा जा सकता है।
वेस्पा Notte में १२५ सीसी, सिंगल सिलेंडर, थ्री वॉल्व, एयर-कूल्ड इंजन है। इसमें सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ज़रिए पावर रियल वील तक पोहचती है। इसमें सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है। यह इंजन ९.५ बीएचपी की पावर और ९.९ एनएम टॉर्क देती है। इसमें ब्लैक मिरर, ग्रैब रेल और व्हील लगाए गए है। ये स्कूटर सिर्फ सिंगल मैट ब्लैक पेंट स्कीम में उपलब्ध होगी। वेस्पा Notte 125 की फ्यूल टैंक कपैसिटी ७ लीटर है। स्कूटर की टॉप स्पीड १०० किलोमीटर प्रतिघंटे है। वेस्पा Notte 125 की कीमत ६८,८४५ रुपये है ।